Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CM STATEMENT : बजरंगबली और बजरंग दल दोनों अलग, केंद्र की अर्थव्यवस्था से हमारी अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी – CM

CG CM STATEMENT : Bajrangbali and Bajrang Dal are different, our economy is much better than the economy of the Center – CM

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को अंबिकापुर के लिए रवाना हुए। अंबिकापुर जाने से पहले सीएम बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, बजरंगबली और बजरंग दल दोनों अलग है। किसी को बजरंगबली की जय बोलने से आपत्ति नहीं। प्रधानमंत्री 40% कमीशन की बात क्यों नहीं करते? अडाणी के बारे में प्रधानमंत्री क्यों जवाब नहीं देते?

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर भी CM बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, नारायण चंदेल पहले अपने नेताओं के संपर्क में रह लें। बस्तर में बैठक होती है तो नेता प्रतिपक्ष गायब रहते हैं। जितने पुराने नेता हैं डॉ. रमन सिंह, धरमलाल कौशिक सबको नेपथ्य में धकेल दिया गया है।

देखिए वीडियो –

केंद्र की अर्थव्यवस्था से हमारी अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी –

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भर्ती पर उठाए सवाल मामले पर बघेल ने कहा कि, नारायण चंदेल जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी है। अर्थव्यवस्था अच्छी नहीं होती तो हम योजनाएं लागू नहीं कर पाते। कोरोना काल में हमने कर्मचारियों का पैसा नहीं काटा। केंद्र सरकार ने भी कर्मचारियों के पैसे काट दिए थे। केंद्र की अर्थव्यवस्था से हमारी अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी है।

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: