CG BUSINESSMAN SUICIDE BREAKING : दिग्गज भाजपा नेता के करीबी कोयला कारोबारी ने की आत्महत्या
CG BUSINESSMAN SUICIDE BREAKING: Coal businessman close to veteran BJP leader commits suicide
बिलासपुर। भाजपा नेता विधायक धरम लाल कौशिक के करीबी परसदा निवासी कोयला कारोबारी ने आत्महत्या कर ली है। वे बीते कुछ दिनों से कोयले के कारोबार में लेनदेन को लेकर परेशान थे।
परेशान व्यवसायी ने मंगलवार को जहर खा लिया। जहर खाने से तबियत बिगड़ी, तब परिजन इलाज के लिए उन्हें लेकर अपोलो अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान कारोबारी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
परसदा निवासी नरेंद्र कौशिक कोयला कारोबारी थे। जहर खाने के बाद जब उनकी तबीयत बिगड़ी, तब परिजनों ने उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान हालत गंभीर होती गई। मंगलवार को रात में उनकी मौत हो गई। देर रात 11 बजे अपोलो हॉस्पिटल से सरकंडा थाने को मेमो मिला। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया।
शव का पोस्ट मार्टम आज परिजनों की मौजूदगी में कराया जाएगा। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि कोयला व्यवसाय के लेनदेन में बड़ी रकम फंस गई थी, जिससे नरेंद्र कौशिक परेशान थे। बताया जा रहा है कि नरेंद्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें कई बड़े लोगों के नाम हैं। हालांकि इस सम्बन्ध ने पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।