Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BUDGET BREAKING : सीएम आईफोन से पेश करेंगे बजट, अंतिम चरण में तैयारी, 3 दिन का कार्यक्रम जारी

CG BUDGET BREAKING: CM will present budget from iPhone, preparation in final stage, 3 day program continues

रायपुर। कांग्रेस की दूसरी सरकार का अंतिम बजट की तैयारी अब अंतिम चरण में है। वित्त सचिव डी अलरमेलमंगई ने सचिन स्तरीय चर्चा पूरी कर ली है। और अब सीएम और वित्त मंत्री भूपेश बघेल अंतिम प्रावधानों के लिए मंत्री स्तरीय बैठक तय कर दी गई हैं।

पहले दिन यानी 28 जनवरी को तीन मंत्रियों उमेश पटेल, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, 28 कवासी लखमा, अनिला भेंड़िया,रूद्र गुरु, शिव डहरिया और 29 को मोहम्मद अकबर, रविन्द्र चौबे,टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और बघेल अपने विभागों के लिए नवीन मद के प्रस्ताव को मंजूरी देंगे। नवंबर -दिसबर में चुनावों को देखते हुए लोक लुभावन घोषणाएं शामिल की जा सकती है। इस बार विधानसभा में ई-बजट पेश किया जाएगा। यानी सीएम बघेल, पोडियम पर परंपरागत बजट बुक पढ़ने के बजाय लैपटॉप या आईफोन से बजट घोषणाएं करेंगे। इसके साथ ही बघेल एक रिकॉर्ड भी खड़े करेंगे। वे कांग्रेस के पहले सीएम होंगे जो लगातार पांचवा बजट पेश करेंगे। इसके लिए विधानसभा का बजट सत्र, होली के बाद मार्च के दूसरे सप्ताह में आहूत किया जा सकता है। सत्रावधि को लेकर सरकारी गलियारों में चर्चा है कि सत्र दो सप्ताह का बुलाया जा रहा है।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: