Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : IAS अफसर के LLB डिग्री पर विधायक ने उठाएं सवाल ..

CG BREAKING: The MLA raised questions on the LLB degree of the IAS officer.

रायपुर। भाजपा विधायक व प्रवक्ता सौरभ सिंह ने प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला की रेगुलर पढ़ाई कर एलएलबी की परीक्षा पास करने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रमुख सचिव शुक्ला का नाम किलोल नामक पत्रिका की खरीद में भी आया था।

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला ने सोशल मीडिया पर अपनी एलएलबी की मार्कशीट साझा करते हुए बताया था कि उन्होंने एलएलबी की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। कई लोगों ने उन्हें बधाई भी दी।इस पर भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने सवाल खड़े किए हैं। सौरभ सिंह ने ट्वीट किया कि भूपेश सरकार के कद्दावर आईएएस आलोक शुक्ला जो स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव हैं। उन्होंने पता नहीं किस चमत्कारी व्यवस्था से रेगुलर पढ़ाई करके एलएलबी की परीक्षा पास कर ली.

सिंह ने आगे ट्वीट किया कि मेरी जानकारी में जिस छत्तीसगढ़ कॉलेज के वो छात्र रहे वहां सरकारी समय अर्थात सुबह 10 से साढ़ेे 5.30 तक पढ़ाई होती है। फिर कौन सा जुगाड़ करके 75 फीसदी अटेंडेस लगवाकर उसी समय में नौकरी भी कर ली और पढ़ाई भी? उन्होंने यह भी ट्वीट किया कि वैसे यही अधिकारी का नाम (आलोक शुक्ला) किलोल नामक पत्रिका की खरीदी में भी आया था। नोट-कृपया कानून के जानकार मेरी जानकारी को दुरूस्त करने का कष्ट करें।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: