CG BREAKING : प्रमोद शर्मी की कांग्रेस में शामिल होने की अटकले तेज .. भाजपा के लिए कितना झटका ?

CG BREAKING : Speculation of Pramod Sharmi joining Congress intensifies .. How much of a blow for BJP?
बलौदाबाजार। विधायक प्रमोद शर्मा के कांग्रेस प्रवेश को लेकर 2 सितम्बर को राहुल गांधी के सामने प्रवेश होने की चर्चा सोशल मीडिया में चल रही है. जबसे प्रमोद शर्मा ने जोगी कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है, तब से उनका भाजपा और कांग्रेस में प्रवेश को लेकर अटकलों का दौर जारी है.
बता दें कि, सोशल मीडिया में इन दिनों उनके कांग्रेस प्रवेश को लेकर जमकर चर्चा चली और बलौदाबाजार के कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका कांग्रेस प्रवेश का विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को दूसरे ही दिन बलौदाबाजार आना पड़ा था. हालांकि, इसके पीछे की वजह दीपक बैज के द्वारा प्रमोद शर्मा के कांग्रेस में प्रवेश की बात कही थी.
वहीं बलौदाबाजार में दीपक बैज ने कहा कि, कार्यकर्ताओं की मंशा ली गई है, ऊपर भी चर्चा की जाएगी. उसके बाद निर्णय लिया जाएगा. वहीं अब फिर से 2 सितम्बर को कांग्रेस प्रवेश की बात सामने आ रही है. बताया यह भी जा रहा है कि, प्रमोद शर्मा के व्यवहार और जनमानस के बीच उनकी लोकप्रियता कहीं न कहीं दोनों पार्टियों को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा सकती है.
वहीं विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि, सब मीडिया में चल रहा है. मेरे कार्यकर्ताओं के साथ तिल्दा और सुहेला में बैठक हुई है. तीसरी बैठक बलौदाबाजार में है, जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा. क्योंकि, मेरा बल मेरी ताकत मेरे कार्यकर्ता हैं. उनके निर्णय अनुसार आगे तय किया जाएगा.