Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सीएम सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इन स्थानों से करेंगे मतदान, देखें लिस्ट

CG BREAKING: Senior Congress leaders including CM will vote from these places, see list

दुर्ग। पाटन विधानसभा क्षेत्र के कुरुदडीह मतदान केंद्र में सीएम भूपेश बघेल वोट डालेंगे। इसी प्रकार विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सक्ति जिले के बिसाहू दास महंत स्कूल सारागांव, टीएस सिंह देव बाबूपारा अंबिकापुर , गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ग्राम फव्वारा दुर्ग ग्रामीण, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे महुआ भाटा साजा, शिव कुमार डहरिया नेताजी चौक आरंग, अमरजीत भगत रेस्ट हॉउस पारा सीतापुर, अनिला भेड़िया संजय पारा डौंडीलोहारा, उमेश पटेल नंदेली खरसिया, गुरु रूद्र कुमार लोधी पारा रायपुर, जय सिंह अग्रवाल गर्वर्मेंट हाई स्कूल कोरबा, धनेन्द्र साहू तोरला अभनपुर और अमितेश शुक्ला किरवई राजिम में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: