Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 100 गाँव की बिजली गुल, लोग परेशान ..

 

CG BREAKING: Power cut in 100 villages, people upset..

दंतेवाड़ा। छत्‍तीसगढ़ में मौसम के अचानक करवट लेने से प्रदेशभर में बारिश हुई। वहीं दंतेवाड़ा जिले में आफत बनकर आई बारिश और ओले से यहां वनोपज को नुकसान पहुंचा है। साथ ही साग-सब्जी के किसानों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। जिले में बारिश की वजह से शनिवार शाम से बिजली भी गुल है। ब्लैक आउट से कुआकोंडा गांव के सौ से अधिक गांव पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे।

33 केबी लाइन में आया फाल्ट –

किरंदुल से कुआकोंडा आने वाली 33 केबी लाइन में फाल्ट आने की वजह से सौ से अधिक गांव रात भर अंधेरे में डूबे रहे। किरंदुल से कुआकोंडा जंगलों के रास्ते बिजली लाइन लाई गई है। शनिवार शाम को तेज हवाओं की वजह से लाइन में फाल्ट आ गया। पूरी रात प्रयास करने के बाद भी अब तक सीएसईबी के कर्मचारी फाल्ट नहीं ढूंढ पाए हैं।

कुआकोंडा के बिजली सप्लाई के लिए दो लाइन दोनों में फाल्ट –

कुआकोंडा ब्लाक के लिए किरंदुल के साथ-साथ एमजेंसी के लिए दंतेवाड़ा से भी करोड़ों रुपये खर्च कर बिजली लाइन बिछाई गई है, पर इस लाइन में भी फाल्ट होने की बात कही जा रही है। दंतेवाड़ा से बिछाई गई एमजेंसी लाइन कभी भी काम में नहीं आती है। बिजली गुल होने से लोगों को पानी की समस्या का सामना कर पड़ रहा है। कुआकोंडा क्षेत्र में शनिवार शाम से बिजली सप्लाई बंद होने से पानी की सप्लाई भी बंद हो गई है। हालांकि बिजली विभाग कुछ घंटे में बिजली बहाल होने की बात कह रहे हैं।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: