Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : 20 मार्च तक इंटरनेट और SMS सेवा बंद, अमृतपाल का पुलिस ने किया कई किलोमीटर तक पीछा

BREAKING: Internet and SMS service closed till March 20, police chased Amritpal for several kilometers

डेस्क। पंजाब में अमृतपाल सिंह और उसके करीबियों पर एक्शन जारी है. पुलिस को अब भी खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है. बीते दिन पंजाब में उसके खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में अमृतपाल के बिल्कुल खास लोग भी शामिल हैं.

ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से इन 4 आरोपियों को थोड़ी देर पहले वायुसेना के विशेष विमान से असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया. उन्हें डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. आईजी जेल समेत पंजाब पुलिस की 27 सदस्यीय टीम साथ है. डिब्रूगढ़ डीसी, एसपी ने कड़ी सुरक्षा के साथ मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर पंजाब पुलिस की टीम की अगवानी की.

20 मार्च तक इंटरनेट और SMS बंद

इसके अलावा पंजाब में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. सुरक्षा के ही मद्देनजर राज्य में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 20 मार्च दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगीं.

कई इलाकों में धारा-144 लागू

बता दें कि खालिस्तानी की मांग करने वाले अमृतपाल सिंह के चलते पंजाब में स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई इलाकों में धारा-144 भी लागू कर दी है.

पुलिस ने गाड़ी की बरामद

बीते दिन पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान अमृतपाल सिंह जिस गाड़ी से भागा था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक उसकी गाड़ी और पुलिस की गाड़ी के बीच टक्कर भी हुई थी. पुलिस ने उस गाड़ी से 315 बोर की पिस्टल, तलवार, वॉक-टॉकी भी बरामद किया है. इसके अलावा पंजाब पुलिस एक फर्जी नंबर प्लेट को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. पुलिस ने जालंधर के सलीमा गांव से गाड़ी को अपने कब्जे में लिया है और इस गाड़ी की जांच की जा रही है.

कुछ हथियार भी बरामद

जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने इस मामले को लेकर कहा कि करीब 20-25 किलोमीटर तक पुलिस ने उसका पीछा किया था, लेकिन वह भागने में सफल रहा. हमने कुछ हथियार बरामद किए हैं. साथ ही 2 कार भी जब्त की गई हैं. आगे की तलाश भी जारी है और हम उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे. कानून व्यवस्था को कंट्रोल में बनाए रखा जाएगा.

Share This: