CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में ट्रेन रद्द होने से परेशान यात्री, मुखबधिर बनकर बैठे भाजपा सांसद, कांग्रेस ने केंद्र के ख़िलाफ़ आंदोलन का किया ऐलान

CG BREAKING: Passengers upset due to train cancellation in Chhattisgarh, BJP MPs sitting as deaf and dumb, Congress announces agitation against Centre.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों के रद्द होने के कारण से यात्रियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। देश में फिलहाल 200 से ज्यादा ट्रेन रद्द है। इस समस्या से छत्तीसगढ़ अछूता नही हैं, जिन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है, वह घंटो देर से आती है।
बता दे कि 09 लोकसभा के सांसद छत्तीसगढ़ से भाजपा के निर्वाचित है, यहां कुल सीट 11 है। वही सरोज पांडे भाजपा से राज्यसभा की सांसद है। भाजपा सांसद मुखबधिर होकर बैठे हैं।
2020 से लेकर अगस्त 2023 तक छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेन बंद होने से जनता त्राहि त्राहि हो चुकी है। BJP के उपरोक्त संख्या के सांसद और भाजपा के निर्वाचित 13 विधायक व BJP के प्रदेश पदाधिकारी कोई भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ना तो कोई ज्ञापन दे रहे हैं ना कोई पत्र लिख रहे हैं।
इन सभी नेताओं ने जैसे मोदी सरकार के सामने मौन धारण कर लिया हैं। ट्रेनों की समस्या से गुजर रही जनता तो बेहद नाराज हैं। वही, अब कांग्रेस ने 13 सितंबर को आंदोलन का ऐलान किया हैं।
डिटेल्स पर डालें नजर –
2020 में यात्री ट्रेन 32757 बंद रही..
2021 में यात्री ट्रेन 32151 बंद रही…
2022 में यात्री से 2474 बंद रही…
वही, 2023 अगस्त तक के 324 यात्री ट्रेन बंद रही लगभग सितंबर में भी वही हाल है। आलम यह है, 65000 से ऊपर यात्री ट्रेन इन वर्षों में बंद रही व त्योहार में जनता त्राहि त्राहि होती रही लेकिन भाजपा के कानों में जूं तक नही रेंग रहा है
यही नही सीनियर सिटीजन भी सख्त नाराज है पिछले तीन वर्षों से उन्हें मिलने वाली छूट बंद कर दी गई है क्या केंद्रीय रेल मंत्री के पारिवारिक फंड से छूट देने वाला सोच रहे हैं ?आखिर सीनियर सिटीजन लोगों के साथ यह अन्याय क्यों जबकि पूर्व सांसद और पूर्व विधायक को या छूट लागू है ?
विदित हो कि नवंबर 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव हैं। यदि परिस्थितियों में बदलाव नही हुआ तो अप्रैल 2024 लोकसभा चुनाव में जनता अपना आक्रोश दिखागी। वही 9 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।
10 सितंबर से 12 सितंबर तक सभी जिलों में जहां-जहां से ट्रेन चलती है वहां केंद्रीय रेल मंत्री और प्रधानमंत्री के विरुद्ध पोस्टर वार करेंगे। 13 सितंबर को प्रदेश के सभी उन स्थानों पर जहां से ट्रेन चलती है वहां आंदोलन करेंगे।