CG BREAKING : नेशनल हाइवे 130 C पर नक्सलियों ने बॉक्स में रखा बम! मौके पर पहुंची पुलिस टीम, फिर….

Date:

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. नक्सलियों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिले के नेशनल हाइवे 130 सी पर जुगाड़ के पास नक्सलियों ने बैनर लगाकर अपने स्थापना दिवस का जिक्र किया. तो वहीं, बीच सड़क पर एक बॉक्स में बम की अफवाह फैलाकर लोगों के बीच दहशत का माहौल बनाने की कोशिश की.नक्सलियों द्वारा पोस्टर और सड़क पर बम रखे जाने की सूचना के बाद नेशनल हाइवे 130 सी पर देर रात दोनों ओर से जाम लग गया था. वहीं बम की अफवाह से आवाजाही बाधित हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही जुगाड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बीच सड़क पर रखे बॉक्स की जांच की. इस दौरान पुलिस टीम ने पाया कि लोगों को डराने के लिए बम की अफवाह फैलाकर सिर्फ खाली बॉक्स को सड़क पर रखा गया.पुलिस ने नक्सलियों के उस बैनर को जब्त कर लिया है, जिसमें उन्होंने स्थापना दिवस का जिक्र किया था. वहीं जाम को क्लियर कराकर पुलिस ने आवागमन को फिर से प्रारम्भ करवाया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related