CG BREAKING : 100 से अधिक कांग्रेस नेता BJP में शामिल, चुनाव से पहले CONGRESS को तगड़ा झटका
CG BREAKING: More than 100 Congress leaders join BJP, big blow to Congress before elections
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के नाराज सरपंच समेत 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए है। गुरुवार को विधायक व विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने उन्हें भाजपा का गमछा पहना कर सदस्यता दिलाई। वही कांग्रेस से भाजपा में आये कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों से प्रभावित होने की बात कही है। बता दें कि हफ्ते भर पहले सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर के दौरे पर थे। उन्होंने बिलासपुर के अलग-अलग क्षेत्र में में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसमें मस्तूरी भी शामिल है। ऐसे में भेंट मुलाकात के ठीक 7 दिन बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है ।
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए भाजपा विधायक वाले दो विधानसभा मस्तूरी के सीपत और बेलतरा को चुना था। 11 मई को मस्तूरी और 12 मई को उन्होंने बेलतरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों से बातचीत की और शासकीय योजनाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने विकास कार्यों की सौगात भी दी। फिर 13 मई को बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए।