CG BREAKING : पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक सस्पेंड, सीएम के निर्देश पर एक्शन
CG BREAKING: General Manager of Text Book Corporation suspended, action on the instructions of CM
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलने का निर्देश दिया है, और यह नीति जमीनी स्तर पर भी उतनी ही सख्ती से लागू हो रही है। हाल ही में, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा छापी गई शैक्षणिक सत्र 2024-25 की नई किताबों को कबाड़ में बेचे जाने का मामला सामने आया, जिस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई की और अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले को जांच के निर्देश दिए। जांच के बाद, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक प्रेम प्रकाश शर्मा को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
यह कार्रवाई स्पष्ट करती है कि मुख्यमंत्री प्रशासनिक लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने शासकीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह सुशासन की सरकार है और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस है।