Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ युवा आयोग के पूर्व सदस्य करेंगे परिवार सहित आत्महत्या ! खबर से बीजापुर में हड़कंप ..

CG BREAKING: Former member of Chhattisgarh Youth Commission will commit suicide along with his family! There was a stir in Bijapur due to the news.

बीजापुर। छत्तीसगढ़ युवा आयोग के पूर्व सदस्य अजय सिंह ने बीजापुर के कलेक्टर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कि, विधायक विक्रम मंडावी के दबाव में कलेक्टर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। उनके कामों का भुगतान और काम रोका जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि, अजय सिंह ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी दी है। उनका कहना है कि यदि सप्ताह भर के अंदर कलेक्टर का तबादला नहीं किया गया तो वे अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे। अजय सिंह ने कि, 15 दिसंबर 2022 को जिला निर्माण समिति के नोडल अधिकारी ने मुझे स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस का जवाब मुझे सक्षम अधिकारी के सामने आकर 3 दिन के अंदर देना था। 16 दिसंबर को मैं कलेक्टर से मिलने गया था, लेकिन कलेक्टर मुझसे मिलने से मना कर दिए। इसके बाद मैंने नोडल अधिकारी के सामने जवाब पेश किया। नोडल अधिकारी ने कहा कि मुझे कलेक्टर के सामने उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करना है।

मैं कोई VIP नहीं बल्कि मैं भी एक आम नागरिक हूं –

दोबारा कलेक्टर ने फिर से मुझसे मिलने को मनाही कर दी। इसका कारण बताया गया कि आज आम जनता से मिलने का समय है। विधायक के दबाव में कलेक्टर मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। गलत ढंग से मेरे कामों को निरस्त किया जा रहा है। अजय सिंह ने आगे कहा कि, मैं कोई VIP नहीं बल्कि मैं भी एक आम नागरिक हूं। भीख मांगने नहीं बल्कि अपना अधिकार मांगने आया था।

मैसेज कर की CM से गुजारिश –

अजय सिंह कहना है मैंने इस बात की जानकारी प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके दो अलग-अलग नंबर पर मैसेज कर दी है। उन्होंने CM से गुजारिश की है कि कलेक्टर राजेंद्र कटारा को सप्ताहभर के अंदर जिले से हटाया जाए। यदि नहीं हटाए जाते हैं तो अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा।

 

 

 

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: