Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 1 मार्च से शुरू होगी परीक्षाएं, 9वीं से 12वीं तक की परीक्षा टाइम टेबल जारी ..

CG BREAKING: Exams will start from March 1, exam time table from 9th to 12th released ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् द्वारा संचालित प्राच्य संस्कृत विद्यालयों की कक्षा पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा (9वीं से 12वीं) की वार्षिक परीक्षा वर्ष 2022-23 की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। निर्धारित समय-सारिणी अनुसार यह परीक्षाएं 01 मार्च से प्रारंभ होकर 25 मार्च तक सम्पन्न होंगी यह परीक्षाएं प्रातः 9 बजे से 12.15 बजे तक होगी।

हाई स्कूल परीक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (9वीं) में 2 मार्च को अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्य, चयनित विषय में शास्त्रीय विषय 4 मार्च को, व्यावसायिक संस्कृत 10 मार्च को, सामान्य हिन्दी एवं अंग्रेजी 13 मार्च को, सामाजिक विज्ञान 15 मार्च को, विज्ञान 17 मार्च को और गणित विषय की परीक्षा 21 मार्च को होगी। हाई स्कूल परीक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (10वीं) में 2 मार्च को गणित, विज्ञान 4 मार्च को, सामाजिक विज्ञान 10 मार्च को, व्यावसायिक संस्कृतम् (चयनित विषय) 13 मार्च को, शास्त्रीय विषय (चयनित विषय) 15 मार्च को, अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्य 17 मार्च को और सामान्य हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा 21 मार्च को होगी।

इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तर मध्यमा प्रथम वर्ष (11वीं) में 01 मार्च को अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्य, 3 मार्च को शास्त्रीय विषय (चयनित विषय), व्यावसायिक संस्कृतम् (चयनित विषय) 6 मार्च को, सामान्य हिन्दी एवं अग्रेजी 11 मार्च को, इतिहास, जीव विज्ञान, गणित एवं लेखांकन 14 मार्च को, भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र 16 मार्च को, राजनीति शास्त्र, रसायन शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन 24 मार्च को और 25 मार्च को भूगोल विषय की परीक्षा होगी।

हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (12वीं) में 01 मार्च को भूगोल, 3 मार्च को राजनीति शास्त्र, रसायन शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, 6 मार्च को भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, जीव विज्ञान, गणित एवं लेखांकन 11 मार्च को, सामान्य हिन्दी एवं अंग्रेजी 14 मार्च को, व्यावसायिक संस्कृतम् (चयनित विषय) 16 मार्च को, शास्त्रीय विषय (चयनित विषय) 24 मार्च को और 25 मार्च को अनिवार्य व्याकरण एवं साहित्य विषय की परीक्षा होगी।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: