Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : अरविंद सिंह की 3 दिन की ED रिमांड मंजूर ! लेकिन हर दिन एक घंटे के लिए जाना होगा ..

CG BREAKING: ED remand of Arvind Singh approved for 3 days! But have to go for an hour every day..

रायपुर। 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए अरविंद सिंह की तीन दिन की ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) रिमांड स्पेशल कोर्ट ने मंजूर कर दी है. स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत ने ईडी के आवेदन पर रिमांड मंजूर करने के साथ ही अरविंद सिंह के आग्रह पर हर दिन एक घंटे के लिए घर ले जाने के आदेश दिए हैं.

मां के निधन के बाद दैनिक रीति नीति को पूरा करने किए स्पेशल कोर्ट ने यह मंजूरी दी है. वहीं, शराब घोटाले में पहले से जेल में बंद कारोबारी अनवर ढेबर, स्पेशल सेक्रेटरी एपी (अरुण पति) त्रिपाठी, त्रिलोक चंद ढिल्लन और नितेश पुरोहित को 13 दिन की और न्यायिक रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं. अब अगली पेशी 24 जून को होगी.

कथित शराब घोटाले में जेल में बंद चार आरोपियों को न्यायिक रिमांड की अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसमें कारोबारी अनवर ढेबर के जमानत आवेदन पर आज सुनवाई भी होनी है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में शराब घोटाले में पीएमएलए के तहत ईडी की कार्रवाई को चुनौती दी जा चुकी है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई थी.

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: