CG BREAKING : शराब निर्माता कंपनियों को बचाने की कोशिश में ED, कांग्रेस का आरोप, EOW से जांच की मांग

Date:

 

CG BREAKING: ED, Congress accuses Congress of trying to save liquor companies, demands probe from EOW

रायपुर। कथित शराब घोटाले में टैक्स चोरी करने वाली निर्माता कंपनियों पर कार्यवाही की मांग कांग्रेस ने की हैं।

बता दे कि कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू से जांच की मांग की और जांच की मांग को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा हैं।

कांग्रेस का आरोप है कि भाटियाग्रुप, वेलकम और केडिया ग्रुप को बचाया जा रहा हैं। शराब घोटाले करने वाली सभी निर्माता कंपनी पर कार्यवाही होनी चाहिए। जल्द ही EOW दोषी निर्माता पर कार्यवाही करें।

ED शराब निर्माता कंपनियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस का आरोप है कि ED ने तो निर्माताओं को गवाह बना लिया हैं और निर्दोषों पर कार्रवाई कर रही हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related