Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : बीजेपी विधायक के भाई से विवाद DSP को पड़ा महंगा …

 

CG BREAKING: Dispute with BJP MLA’s brother proved costly for DSP…

अंबिकापुर। अंबिकापुर में एक डीएसपी को बीजेपी विधायक के भाई से विवाद करना महंगा पड़ गया। डकैती के मामले में ग्रामीणों कीगिरफ्तारी का विरोध कर रहे बीजेपी विधायक के भाई ने थाने में हंगामा करते हुए डीएसपी को देख लेने की धमकी दी थी। बताया जारहा है कि घटना के कुछ घंटे बाद ही लखनपुर थाना प्रभारी एसपी शुभम तिवारी को हटाकर मनोज कुमार प्रजापति को लखनपुर थानाका प्रभारी बनाया गया है।

गौरतलब है कि अंबिकापुर में एसईसीएल की अमेरा ओपन कास्ट माइंस से पिछले दिनों काॅपर केबल की चोरी का मामला सामनेआया था। हथियार बंद ग्रामीणों द्वारा खदान से केबल काटकर ले जाया गया था। इस मामले पर लखनपुर पुलिस ने एसईसीएल प्रबंधनकी रिपोर्ट पर डकैती का अपराध दर्ज कर स्थानीय ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ग्रामीणों की गिरफ्तारी के बादबीजेपी विधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल की अगुवाई में मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों ने लखनपुर थाना का घेराव करदिया था।

ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर एसईसीएल प्रबंधन के साथ मिलीभगत कर फर्जी एफआईआर दर्ज करने और भूमि अधिग्रहण का विरोध कररहे ग्रामीणों को डकैती के मामले में गिरफ्तार करने का आरोप लगाया गया था। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के दौरान ही बीजेपीविधायक राजेश अग्रवाल के भाई विजय अग्रवाल का लखनपुर थाना प्रभारी डीएसपी शुभम तिवारी से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने परविधायक के भाई ने थाने के अंदर ही डीएसपी को धमकी भरे लहजे में…..तेरे को देखना पड़ेगा, याद रखेगा कह दिया था। इस घटना काविडियों भी सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद ही अंबिकापुर एसपी विजय अग्रवाल ने देर शाम डीएसपी को लखनपुर थाना प्रभारी के पद से हटा दिया।प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी को मुक्त कर दिया गया। एसपी ने लखनपुर थाना का चार्ज मनोज कुमार प्रजापति को दिया है। आपकोबता दे कि प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी को लखनपुर थाना टीआई का प्रभार 3 दिसंबर 2023 को दिया गया था। दो माह कीप्रशिक्षण अवधि 6 फरवरी 2024 को पूरी हो गई थी। जिसके बाद उन्हें अभियोजन कार्यालय में प्रशिक्षण का आदेश जारी हो गया था।लेकिन इस दौरान राजनीतिक विवाद होने के बाद एसपी ने तुरंत ही डीएसपी को लखनपुर से हटाकर दिया है।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: