CG BREAKING : कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, मचा हड़कंप, देखें तस्वीर ..

Date:

CG BREAKING: Deadly attack on Congress leader, created a stir, see picture ..

रायपुर। राजधानी में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक कांग्रेस नेता के साथ लूट की वारदात होते-होते रह गई। अपने परिवार के साथ शादी समारोह से लौट रहे कांग्रेसी नेता सुरेश ठाकुर पर जानलेवा हमला कर लूटने की कोशिश की गई। बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने चैन स्नैचिंग का प्रयास किया। वहीं रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर आरोपितों पर पड़ी तो वे भाग खड़े हुए। निगम सभापति प्रमोद दुबे, विधायक कुलदीप जुनेजा, शहर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे समेत कांग्रसी घटना की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे और इसकी शिकायत की।

दरअसल, राजधानी में गुंडे- बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वह अब फैमिली कार को भी अपना निशाना बना रहे हैं। जानकारी के अनुसार लाखेनगर चौक के पास अपने परिवार के साथ शादी समारोह से लौट रहे कांग्रेस नेता सुरेश ठाकुर पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। अज्ञात आरोपित ने पहले चलती कार के सामने आकर डंडे से कार के सामने के कांच पर वार किया, जिससे कांग्रेस नेता सुरेश ठाकुर ने कार रोक दी। जैसे ही उन्होंने कारण जानने कार के दरवाजे का शीशा नीचे किया, तुरंत ही आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए उनके गले के पास किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उनके गले पर गंभीर चोट आ गई और खून निकलने लगा। आरोपित गले मे पहने सोने की चैन को खींचने का प्रयास कर ही रहे थे कि तभी पास से गुजर रहे लोगों के चिल्लाने से आरोपित घबरा कर मौके से भाग खड़े हुए।

नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता के साथ अमानवीय घटना घटी है। गाड़ी में अटैक किया गया है। राजधानी में ऐसे घटना होना अशोभनीय है। ऐसे बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अगर इसी तरह से शहर में अपराध बढ़ते गए तो शहर में बदमाशों के हौंसले और बुलंद होंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related