CG BREAKING : 5 नए जिलों के उद्घाटन का डेड लाइन फाइनल, 2 जिलों के लिए मंत्री चौबे ने बताई तारीख

Date:

CG BREAKING: Deadline final for the inauguration of 5 new districts, Minister Choubey told the date for 2 districts

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 5 नये जिलों के उद्घाटन का डेट फाइनल होने लगा है। सबसे पहले राजनांदगांव से विभाजित होकर बन रहे 2 जिलों का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया जाएगा।

मंत्री रविंद्र चौबे ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि नये जिलों के उद्घाटन के साथ नए जिले में काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने जो नये जिले घोषित किये हैं, उन सारे जिलों में काम शुरू हो जाएगा।

01 सितंबर को मोहला मानपुर जिले का उद्घाटन होगा और 03 सितंबर को खैरागढ़ जिले का उद्घाटन होगा। 2 जिलों की तारीख आ चुकी हैं और बाकी तीन नए जिले जिनमे सारंगढ भिलाईगढ़, सक्ती और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के उद्घाटन के लिए तारीखों का ऐलान अभी करना बाकी हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related