Trending Nowशहर एवं राज्य

1 घंटे तक बंद रहा रायपुर-जगदलपुर मार्ग

जगदलपुर। जिला मुख्यालय के आमागुड़ा चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक बार फिर नाराज युवाओं ने चक्काजाम कर दिया, इस दौरान मृतकों के फोटो लगे बैनर लेकर चक्काजाम करने पंहुचे थे। रायपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बस से कार की टक्कर में 5 युवकों की मौत हुई थी। इस हादसे के बाद परिजनों सहित युवाओं ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर 48 घंटे के अंदर कार्यवाही की मांग किया गया था। पायल ट्रेवल्स बस के मालिक और चालक पर एफआईआर और परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर गुरूवार को फिर से चक्का जामकर बसों को रोका गया। करीब 1 घंटे तक रायपुर-जगदलपुर मार्ग बंद रहा। प्रशासनिक अमला पहुंचकर युवाओं को आश्वासन देने •े बाद जाम खोल दिया गया।

Share This: