CG BREAKING : आदिवासी नाबालिग लड़की की नग्न हालत में मिली लाश ! सर्च ऑपरेशन पर निकले थे जवान

CG BREAKING : Dead body of tribal minor girl found in naked condition! The jawans had gone on a search operation
कबीरधाम। जंगलों में जवान अक्सर सर्च ऑपरेशन पर निकलते है। कभी नक्सलियों की मूवमेंट पर नजर रखने या कभी तस्करों को पकड़ने। ऐसे में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा के सोनवाही की जंगल में आदिवासी लड़की की लाश मिली है, जिसके बाद इस मामले ने सभी के होश उड़ा दिए है।
क्योंकि यह वारदात अपने आप में किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। लड़की का शव नग्न हालत में मिला है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लाश को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जंगल में क्या हुआ ! –
दरअसल पूरी घटना कवर्धा के झलमला इलाके की है। यहां परिजनों ने 13 दिन पहले नाबालिग लड़की के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को एमपी से झलमला थाने लेकर आई थी। पूछताछ के बाद उस युवक ने बी आत्महत्या कर जान दे दी। इस दौरान रविवार की शाम को एमपी पुलिस जंगल में सर्चिंग कर रही थी। तभी उन्हें एक लड़की का शव मिला। लड़की नाबालिग है. झाड़ियों से बदबू आने के बाद पुलिस को शक हुआ। उसके बाद उन्हें सर्चिंग करने पर लड़की की लाश मिली। परिजनों से शव की पहचान करा ली गई है।