Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : CRPF की टीम लाई बड़े बड़े बक्से साथ, तत्काल हो जांच, उनमें पैसे … बोले सीएम बघेल

CG BREAKING: CRPF team brought big boxes with them, investigation should be done immediately, there is money in them… said CM Baghel

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्पेशल विमानों से CRPF की टीमें आई है. सीआरपीएफ के वाहनों में बड़े-बड़े बक्से लाए गए हैं. जिसकी कहीं पर जांच नहीं की जा रही है. इन बक्सों में पैसा भी हो सकता है, सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच होनी चाहिए. निर्वाचन आयोग को इस पर संज्ञान में लेकर जांच करना चाहिए.

बता दें छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को पहले चरण के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मतदान को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जवानों की तैनाती की जा रही है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं. इसमें पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग की जाएगी.

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: