
CG BREAKING: 3 villagers murdered, Naxal terror just before PM’s visit
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा के पहले नक्सलियों द्वारा तीन ग्रामीणों की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि नक्सलियों ने ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए जन अदालत में गला रेतकर मार डाला। घटना पखांजूर थाना क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित ग्राम बेठिया की है। हालांकि इस घटना की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
बीजापुर में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की –
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में बुधवार की दरमियानी रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या के बाद शव को नड़पल्ली एवं गलगम के बीच सड़क किनारे फेंक दिया। नक्सलियों द्वारा पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या की गई।मृतक मुचाकी लिंगा (40 वर्ष) उसूर ब्लाक के ग्राम गलगम का निवासी है।
आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च अभियान जारी है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है। विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार के संबंध में पर्चे भी कई इलाकों में फेंके है। नक्सलियों द्वारा प्रेस नोट में मतदान दलों को पुलिस के साथ दाखिल होने के मना किया।