CG BREAKING: Clash over Durga idol installation in Kawardha’s Kamthi village, several injured
रायपुर, 21 सितंबर. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कामठी गांव में दुर्गा मूर्ती स्थापना को लेकर बड़ा विवाद हुआ। हिंदू संगठन और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हो गई, जिसमें कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता घायल हुए।
जानकारी के अनुसार, गांव में हिंदू संगठन ने नवरात्रि के अवसर पर पंडाल लगाकर दुर्गा मूर्ति स्थापना की तैयारी की थी। इसी के विरोध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंडाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद हिंसक रूप ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस मौके पर पहुंची और तनाव को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया गया। फिलहाल पूरे गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस दोनों पक्षों को शांत करने में लगी हुई है।
मालूम हो कि कामठी गांव में बड़ी संख्या में आदिवासी लोग रहते हैं और यहां एक प्राचीन मंदिर भी है। आदिवासी समाज का दावा है कि इस मंदिर को उनके पूर्वजों ने बनवाया था और उनका ही अधिकार है। इसी वजह से लंबे समय से गांव में मंदिर और मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद चलता रहा है।
पिछले अगस्त में भी पंडरिया के कामठी गांव में मंदिर को लेकर विवाद हुआ था। तब बजरंगबली की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ा था।
विशेषज्ञ और स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार विवाद भड़कने से गांव में भविष्य में गंभीर घटना होने की संभावना है। प्रशासन को समय रहते ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
