CG POLICE TRANSFER : Discussion going on regarding IPS transfer list, know the new controversy…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को हुए व्यापक पुलिस तबादलों में कई जिलों के एसपी बदले गए हैं। सबसे चर्चा का विषय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह का हटाया जाना है।
जानकारी के अनुसार, यह कदम स्वास्थ्य मंत्री के करीबी पीए के ‘केक विवाद’ से जुड़े प्रकरण में FIR दर्ज करने में पुलिस की कथित लापरवाही के चलते उठाया गया। विवाद तब शुरू हुआ जब स्वास्थ्य मंत्री के पीए की पत्नी का जन्मदिन सड़क पर मनाया गया और केक काटा गया। स्थानीय शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने इसमें देरी की और शिकायत में राजेंद्र दास का नाम शामिल नहीं किया। मामला बढ़ने पर हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया और मुख्य सचिव से शपथ पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सरकार ने इसे गंभीर प्रशासनिक चूक मानते हुए सख्त रुख अपनाया और गृह विभाग ने एसपी चंद्रमोहन सिंह को पद से हटा दिया। सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान पाया गया कि एसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को बचाने का प्रयास किया और पूरे मामले में प्रभाव डालने की कोशिश की। प्रशासनिक स्तर पर इसे अनुशासनहीनता और सरकारी कर्तव्यों में लापरवाही के रूप में देखा गया।
