CG BREAKING : छत्तीसगढ़ बंद ! कांग्रेस के साथ चेंबर अध्यक्ष की गुपचुप मीटिंग, व्यापारी संगठन में आक्रोश

CG BREAKING: Chhattisgarh Bandh! Secret meeting of Chamber President with Congress, anger in business organization
रायपुर। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने कांग्रेस के बंद का समर्थन नहीं करने का फैसला किया, लेकिन व्यापारियों से कांग्रेस के बड़े नेता ने सीधे मुलाकात करके समर्थन लिया। इससे व्यापारी वर्ग में असुरक्षा की भावना पैदा हुई है। चेंबर के अध्यक्ष की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि वे व्यापारियों को अपने आप में डर पैदा कर रहे हैं और उन्हें असुरक्षित महसूस करा रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब चेंबर ने बंद का समर्थन नहीं किया है। इससे पहले सतनामी समाज और विश्व हिंदू परिषद व भाजपा बजरंग दल वालों ने भी बंद करवाया था, लेकिन चेंबर ने समर्थन नहीं दिया था। व्यापारी वर्ग चाहता है कि चेंबर अपनी भूमिका स्पष्ट रूप से निभाए और व्यापारियों की भावनाओं का सम्मान करे।
चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की भूमिका पर सवाल –
– चेंबर ने बंद का समर्थन नहीं किया, लेकिन व्यापारियों से कांग्रेस के बड़े नेता ने सीधे मुलाकात करके समर्थन लिया।
– व्यापारी वर्ग में असुरक्षा की भावना पैदा हुई है।
– चेंबर के अध्यक्ष की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.
व्यापारी वर्ग की मांग –
– चेंबर अपनी भूमिका स्पष्ट रूप से निभाए।
– व्यापारियों की भावनाओं का सम्मान करे।