Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : अरुणपति त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, शर्तों के साथ साथ मिली जमानत

CG BREAKING: Arunpati Tripathi gets relief from Supreme Court, bail with conditions

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाले के आरोपी अरुणपति त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। SC ने शर्तों के साथउन्हें जमानत दे दी है। ED की ओर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें ये राहत मिली है। हालांकि उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा।

दरअसल, त्रिपाठी के खिलाफ EOW में अभी एक और मामला चल रहा है। इसी वजह से वह अभी जेल से बाहर नहीं आएंगे। पिछले 1 साल से ज्यादा समय से अरुणपति त्रिपाठी जेल में बंद है।

शराब घोटाला मामले की CBI जांच कर रही है। इससे पहले ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए सेज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिलटुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।

Share This: