Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BRAEKING : कांग्रेस का हाथ थामेंगे साय, भाजपा को इस्तीफे के साथ कहा अलविदा ..

CG BRAEKING: Sai will hold the hand of Congress, said goodbye to BJP with resignation..

रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साय ने इस संबंध में राज्‍य के भाजपा अध्‍यक्ष अरुण साव को एक पत्र भी लिखा है।

उन्‍होंने पत्र में भाजपा की प्राथमिक सदस्‍यता और सभी पदों से इस्‍तीफा देने की बात कही है। साय ने पत्र में लिखा है कि उन्‍हें पार्टी ने जिन महत्‍वपूर्ण पदों की जिम्‍मेदारी सौंपी उसे उन्‍होंने पूरे समर्पण और कर्तव्‍यपरायणता के साथ निभाया है। साय ने यह भी लिखा है कि पिछले कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में उनकी छव‍ि धूमिल करने के उद्देश्‍य से उनके विरुद्ध उनकी ही पार्टी के राजनीतिक प्रत‍िद्वंद्वियों द्वारा षड्यंत्र , मिथ्‍या आरोप और अन्‍य गति‍व‍िध‍ियों द्वारा लगातार उनकी गर‍िमा को ठेस पहुंचाई जा रही है। इससे वे अत्‍यंत आहत महसूस कर रहे हैं।

साय ने लिखा है कि बहुत गहराई से विचार करने के बाद वे भारतीय जनता पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्‍यता और सभी पदों से इस्‍तीफा दे रहे हैं। साय तीन बार विधायक और तीन बार संसद सदस्‍य रह चुके हैं। अविभावित मध्‍य प्रदेश में वे प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं। साथ ही वे छत्‍तीसगढ़ भाजपा के अध्‍यक्ष और राज्‍य सभा सदस्‍य भी रह चुके हैं।

नंदकुमार साय कांग्रेस की ओर, भाजपा छोड़ी –

भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय कांग्रेस की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। कल सुबह राजीव भवन में वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले श्री साय ने आज भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भेजा है। इस्तीफे में उन्होंने पार्टी में अपने खिलाफ षड्यंत्र होने और गरिमा पर ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। चुनावी साल में भाजपा के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

Share This: