CG BIG STATEMENT : स्मृति ईरानी को राहुल गांधी फोबिया हुआ है, केन्द्रीय मंत्री पर सीएम का तंज

CG BIG STATEMENT: Smriti Irani has Rahul Gandhi phobia, CM’s taunt on Union Minister
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें राहुल गांधी फोबिया हो गया है. इस वजह से वह हर समय राहुल गांधी की ही बातें करती रहती हैं. दरअसल स्मृति ने आरोप लगाया था कि आदिवासियों के विरोध के बावजूद कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार ने कोयला ब्लॉक अडानी को दे दिया.
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि स्मृति ईरानी की स्मृति ठीक नहीं है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर अडानी को जमीन देने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी अडानी का विरोध करते हैं और हम अडानी को जमीन देंगे? स्मृति ईरानी को राहुल गांधी फोबिया हो गया है.
पीएम मोदी मणिपुर पर कुछ नहीं बोले
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीगढ़ के जांजगीर-चंपा में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘भरोसे का सम्मेलन’ में कहा कि मोदी जी ने संसद में मणिपुर पर कोई जवाब नहीं दिया. इसके बजाए वह नेहरू जी और कांग्रेसी नेताओं का मखौल उड़ाते रहे. मोदी जी कहते रहे कि उन्होंने सबकुछ किया है. क्या बिजली, स्कूल सभी कुछ मोदी के सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ में आए हैं?. मोदी और शाह उन सरकारी स्कूलों में पढ़े हैं, जिन्हें कांग्रेस ने खड़ा किया. क्या वे लंदन या ऑक्सफोर्ड में पढ़े हैं? और वे हमसे पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया.
‘भूपेश बघेल के पास अलादीन का चिराग’
इस दौरान खड़गे ने कहा कि भूपेश बघेल के पास अलादीन का चिराग है, जो मांगोगे वो मिलेगा. पीएम मोदी ने मणिपुर की घटना की छत्तीसगढ़ से तुलना की है. यह राज्य के लोगों का अपमान है. पीएम मोदी मणिपुर जाने से डर रहे हैं. वह चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे लेकिन मणिपुर नहीं गए.