CG BIG NEWS : पीएससी परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं, केवल भाजपा को शिकायत – सीएम

CG BIG NEWS : No irregularities in PSC exam, only complaint to BJP – CM
रायपुर। एनएसयूआई की बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा कि पीएससी परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। कोई शिकायत नहीं आई है। भाजपा वाले ही शिकायत कर रहे है। उन्होंने कहा कि यदि कोई गड़बड़ी होती, तो जांच जरूर कराते।
राजीव भवन में आयोजित सीएम ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी पहुंच हर युवा, और हर छात्र तक है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को अच्छी तरह से पढ़ समझ लें, और आम लोगों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराए। सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार जरूरी है।
उन्होंने एनएसयूआई की तारीफ की, और कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के पहले एनएसयूआई ने आकाश शर्मा की अगुवाई में रमन सिंह की विकास यात्रा के जवाब में विकास खोजो अभियान शुरू किया था। जहां-जहां यात्रा जाती थी। एनएसयूआई कार्यकर्ता पीछे पड़ जाते थे। इससे यात्रा फ्लाप होकर रह गई।
सम्मेलन में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने पिछले छह महीने में किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया। सम्मेलन में माई फस्ट वोट फॉर भूपेश बघेल, माई फस्ट वोट फॉर कका। इस अभियान के माध्यम से सभी महाविद्यालयों में जाकर छात्रों का संवाद कार्यक्रम करने का फैसला लिया। स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा पहुंचाया जाएगा।