CG BIG NEWS : रायपुर में बड़ा जमीन घोटाला उजागर, मृत महिला को दिखाया जिंदा …

Date:

CG BIG NEWS: Major land scam exposed in Raipur, dead woman shown alive…

रायपुर, 09 अक्टूबर 2025। राजधानी रायपुर में जमीन से जुड़ा एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने मृत महिला को जिंदा दिखाते हुए उसके नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री करा दी। इतना ही नहीं, जब असली मालिकों ने अपनी जमीन पर निर्माण शुरू किया, तो उन्हें धमकाया गया और पथराव तक किया गया।

इस मामले में रिटायर्ड शिक्षक देवनाथ देवांगन की शिकायत पर पुलिस ने होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, भाजपा तेलीबांधा मंडल अध्यक्ष दलविंदर सिंह बेदी सहित कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकी देने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने मृत महिला चमारिन बाई को जिंदा दिखाकर एक फर्जी महिला को उसकी जगह मुख्तियार बनाते हुए साल 1999 में जमीन की रजिस्ट्री करा दी, जबकि चमारिन बाई की मौत 1980 में हो चुकी थी। मृतका का मृत्यु प्रमाणपत्र भी उसी वर्ष का है।

आरोप है कि फर्जी बैनामा तैयार कर कई प्लॉटों की रजिस्ट्री कर दी गई। बाद में इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर असली जमीन मालिकों को उनकी अपनी जमीन पर कब्जा नहीं करने दिया गया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा ने अपने रिश्तेदारों रंजीत सिंह, मंजीत सिंह, इंदरपाल सिंह, हरपाल सिंह, अविनाश सिंह और साथी दलविंदर सिंह बेदी के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।

पीड़ित पक्ष ने कहा कि न्यायालय पहले ही इन रजिस्ट्रियों को अवैध और शून्य घोषित कर चुका है, फिर भी आरोपी लगातार भूमि पर कब्जे की कोशिश करते रहे। जब भू-स्वामियों ने अपने प्लॉट पर निर्माण शुरू किया, तो आरोपियों ने वहां पथराव और धमकी दी, जिससे निर्माण कार्य रुक गया।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related