CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ की महिला IPS अफसर IACP अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

CG BIG NEWS: Female IPS officer of Chhattisgarh honored with IACP International Award
रायपुर। आईपीएस भावना गुप्ता को IACP अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वे वर्तमान में एसपी बेमेतरा के पद पर तैनात हैं।
उन्हें प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 आईएसीपी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो हर साल दुनिया भर में पुलिस सेवा में 40 लीडर को दिया जाता है। इसके साथ ही वह यह सम्मान पाने वाली राज्य की पहली महिला आईपीएस बन गई हैं।
यह पुरस्कार एसपी सूरजपुर और एसपी सरगुजा के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य और नेतृत्व के लिए दिया गया है। बता दें कि इससे पहले IACP अवार्ड आईपीएस आरिफ़ शेख और संतोष सिंह को मिल चुका है।