Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ की महिला IPS अफसर IACP अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

CG BIG NEWS: Female IPS officer of Chhattisgarh honored with IACP International Award

रायपुर। आईपीएस भावना गुप्ता को IACP अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वे वर्तमान में एसपी बेमेतरा के पद पर तैनात हैं।

उन्हें प्रतिष्ठित 40 अंडर 40 आईएसीपी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो हर साल दुनिया भर में पुलिस सेवा में 40 लीडर को दिया जाता है। इसके साथ ही वह यह सम्मान पाने वाली राज्य की पहली महिला आईपीएस बन गई हैं।

यह पुरस्कार एसपी सूरजपुर और एसपी सरगुजा के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य और नेतृत्व के लिए दिया गया है। बता दें कि इससे पहले IACP अवार्ड आईपीएस आरिफ़ शेख और संतोष सिंह को मिल चुका है।

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: