Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : पं रविशंकर विवि में एक विषय में पूरक की परीक्षा के नियम को बदल कर 2 विषय करने की मांग, सीएम व कुलपति को NSUI ने सौंपा ज्ञापन

CG BIG NEWS: Demand to change the rule of supplementary examination in one subject to 2 subjects in Pt Ravi Shankar University, NSUI submitted memorandum to CM and Vice Chancellor

रायपुर। NSUI द्वारा आज को पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों को दो विषय में फेल होने के कारण वार्षिक परीक्षा में पूर्ण रूप से फेल कर दिया गया है इसको लेकर आज एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा के अगवाई में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं पंडित रविशंकर के कुलपति को ज्ञापन दे कर यह आग्रह किया गया कि जो नियम एक विषय में फेल होने पर पूरक की परीक्षा दे सकते थे उस नियम को दो विषय में किया जाए इसको लेकर आज एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा और दो विषयों में पूरक परीक्षा कराने की मांग की गई इसमें एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने यह तर्क दिया कि 2 वर्षों के कोरोना काल में बच्चों का पढ़ाई का स्तर नीचे आया है जिसके कारण हजारों छात्र दो विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाए हैं और पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय का नियम एक विषय में पूरक परीक्षा लेने की है इस नियम को बदलने के लिए ज्ञापन द्वारा एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने मांग की।।

राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा ने कहा की 2 वर्ष के कोरोना काल में बच्चों का पढ़ाई का स्तर गिरा है और हजारों की संख्या में दो विषय में छात्र एवं छात्राएं फेल हुई है क्योंकि पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय का नियम एक विषय में पूरक परीक्षा लेने की है इसको इस वर्ष के लिए बदल कर दो विषयों में पूरक परीक्षा ली जाए यह मांग को लेकर आज हमने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति से आग्रह करते हुए यह मांग की है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए हजारों छात्रों के भविष्य को संरक्षित करते हुए एक विषय के नियम को हटाकर दो विषयों में पूरक की परीक्षा ली जाए यह मांग को लेकर आज हमने मुख्यमंत्री कार्यालय एवं पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा है।।

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: