CG BIG NEWS : अमृत भारत स्टेशन योजना तहत रायपुर सहित 7 रेलवे स्टेशन को 470 करोड़ की दी जाएगी सौगात
CG BIG NEWS: 7 railway stations including Raipur will be given a gift of 470 crores under Amrit Bharat Station Scheme
रायपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायपुर रेलवे स्टेशन को 470 करोड़ की सौगात दी जाएगी। 6 अगस्त 2023 दिन रविवारसुबह 9.30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा बिलासपुर, रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के 7 रेलवेस्टेशन के आधुनिकीकरण कार्यक्रम की शुरुवात होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बिलासपुर, रायपुर सांसद सुनील सोनी रायपुर, विजय बघेल दुर्ग, चुन्नी लाल साहू महासमुंद, गुहारामअजगले जांजगीर, सौरभ सिंह अकलतरा रेलवे स्टेशन में माजूद रहेंगे।