Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT NEWS : 28 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर, एक मौत भी.. तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

CG ACCIDENT NEWS: 28 people injured, 5 in critical condition, one dead… hit by speeding truck

महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. बता दें कि नेशनल हाईवे 53 पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 28 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से 5 को गंभीर चोट आई है. जिसमे एक महिला की मौत भी हो गई है. दुर्घटना तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर मारने की वजह से हुई है. यह मामला पटेवा थाना क्षेत्र का है.

क्या है पूरा मामला ?

बताया जा रहा है की कल देर रात एनएच 53 पर मुंगई माता मंदिर के पास ट्रक ने ट्रेक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी ट्रैक्टर में सवार 39 लोग इस हादसे की चपेट में आगए. इस हादसे में 28 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से 5 को गंभीर चोट आई है.

सभी घायलों को तत्काल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव लाया गया. जहां से 3 घायलों को रेफर किया गया. जिसमें से एक को रायपुर और 2 को महासमुंद अस्पताल भेजवाया गया है. पुलिस मामले की जाँच में जुटी है. हालांकि ट्रक चालक फरार है पुलिस ड्राइवर की खोज में जुटी है.

Share This: