Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH : चेकिंग कार्रवाई के दौरान 40 लाख कैश बरामद, व्यापारी से पूछताछ जारी

CHHATTISGARH: 40 lakh cash recovered during checking operation, interrogation of businessman continues

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार चेकिंग कार्रवाई के दौरान मनेन्द्रगढ़-घुटरीटोला चेक पोस्ट पर पुलिस ने नोटों की गड्डी बरामद की है. पुलिस ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही एक कार से 40 लाख रुपये कैश बरामद किया है. पूछताछ में उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने खुद को व्यापारी बताया है.

संदिग्ध व्यक्ति से जब पुलिस ने पैसों को लेकर दस्तावेज मांगा तो उसने कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है. पुलिस व्यापारी से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दे दी है.

इतना ही नहीं पुलिस अब आयकर विभाग को भी इस पूरे मामले की जानकारी देने की तैयारी कर रही है. हालांकि ये कैश किसका है और कहा से कहा जा रहा था इसका खुलासा अभी पुलिस ने नहीं किया है. बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी रकम सूरजपुर के अभिषेक गोयल नामक व्यापारी के पास से मिली है. वहीं पैसों की बरामदगी के बाद व्यापारी ने पुलिस को पैसों को लेकर कोई दस्तावेज नहीं दिखाया है. फिलहाल मामले में पुलिस व्यापारी से पूछताछ कर रही है.

Share This: