CG ACCIDENT BREAKING : 7 दिनों के भीतर दूसरी बार दर्दनाक हादसे की खबर, 2 छात्रों की मौत

Within 7 days, for the second time in the news of a painful accident, 2 students died
दुर्ग। रायपुर-दुर्ग नेशनल हाइवे पर 7 दिनों के भीतर दूसरी बार दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में भी दो छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो सामने की आमने टक्कर हुई है, जिसमें दो कॉलेज छात्र की मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से घायल युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है, जहां एक अनियंत्रित कार ने दूसरे कार को टक्कर मार दी। हादसे में दो कॉलेज छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि दोनों कारों के बीच टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दूसरे कार के परखच्चे उड़ गए।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को ट्रांजिट मिक्सर मशीन वाहन ने 9वीं क्लास की छात्रा को कुचल दिया। छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रायपुर-दुर्ग नेशनल हाईवे पर कई घंटों तक हंगामा किया था। ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर लगभग 8 घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया था।