Trending Nowशहर एवं राज्य

CELEBRITY CRICKET LEAGUE : किच्चा सुदीप ने ली ग्राउंड स्टाफ के साथ सेल्फ़ी, खूब दिखाई दरियादिली ..

CELEBRITY CRICKET LEAGUE: Kiccha Sudeep took selfie with the ground staff, showed a lot of generosity ..

रायपुर। फिल्म मक्खी का विलन सभी के जेहन में है। इस किरदार को निभाया था साउथ के स्टार एक्टर किच्चा सुदीप ने। सुदीप बीते दो दिनों से रायपुर में हैं। यहां वो बतौर फिल्म स्टार नही बल्कि बतौर क्रिकेटर पहुंचे हैं। रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेला जा रहा है। इसमें कर्नाटका बुलडोजर्स टीम में किच्चा सुदीप भी शामिल हैं।

रायपुर के वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में किच्चा की टीम बंगाल फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के सामने है। CCL नाम के इस आयोजन में फिल्मी इंडस्ट्री के अलग-अलग प्रदेश के कलाकार खेल रहे हैं। जैसे बिहार की टीम में मनोज तिवारी, रविकिशन जैसे स्टार्स हैं। मुंबई की टीम में सोहेल, रितेश, सुनील शेट्‌टी हैं, जो रायपुर में पहुंच चुके हैं और क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे।

रायपुर में शनिवार को खेले जा रहे मैच में बंगाल टाइगर के बंगाली सिनेमा के कलाकारों ने टॉस जीतकर बैटिंग की है। किच्चा सुदीप की टीम कर्नाटका बुलडोजर्स ने फील्ड काे संभाला है, किच्चा सुदीप खुद विकेट कीपिंग कर रहे हैं। रायपुर में खेले जा रहे इन मैचेस से पहले सुदीप ने मैदान में प्रैक्टिस की> इस दौरान उन्होंने खुद ग्राउंड स्टाफ पुरषोत्तम बंजारे और रामनाथ यादव के साथ तस्वीरें क्लिक कीं और उनका हौसला बढ़ाया।

सुदीप ने प्रैक्टिस के दौरान कहा कि हम सात सीजन खेल चुके हैं। क्रिकेट हम खेल रहे हैं लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। CCL में अलग अलग इंडस्ट्री के लोगों को खेलते देख रहे हैं दर्शक। क्रिकेट इस तरह से खेलना एक्साइटमेंट भरा है। क्रिकेट और सिनेमा लोगों को पसंद है। हमें मौका मिल रहा है नई जगहों पर जाकर नए लोगों नई ऑडियस से मिलने का। नए और अलग-अलग मौसम में हम खेल रहे हैं।

इस साल सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भारत के आठ अलग-अलग क्षेत्रों की आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इस सीजन के 19 मैच जयपुर, हैदराबाद, रायपुर, जोधपुर, बैंगलोर और तिरुवनंतपुरम सहित देश के छह सबसे बड़े शहरों में आयोजित किए जाएंगे। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 में आठ टीमें होंगी- भोजपुरी दबंग्स, बंगाल टाइगर्स, चेन्नई राइनोस, केरल स्ट्राइकर्स, मुंबई हीरोज, पंजाब दे शेर, तेलुगु वॉरियर और कर्नाटका बुलडोजर।

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन बीते 9 वर्षों से किया जा रहा है। रायपुर में होने जा रहे मैच में रितेश देशमुख, सुनील शेट्टी, सोहेल खान, मनोज तिवारी, रवि किशन, सोनू सूद, दिनेश लाल यादव जैसी फ़िल्म हस्तियां खेलती नजर आएंगी। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री, बॉलीवुड, टॉलीवुड के साथ-साथ तमाम प्रादेशिक फीचर फिल्मों के अभिनेता अपनी-अपनी टीम लेकर पार्टिसिपेट करते हैं। इस वर्ष 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 18 फरवरी को दो मैच और 19 फरवरी को दो मैच होंगे।

 

 

 

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: