CBI ARRESTS ENGINEER : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य अभियंता समेत 4 लोग 32 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Date:

CBI ARRESTS ENGINEER : Chief Engineer of South East Central Railway along with 4 others arrested while taking bribe of Rs. 32 lakhs

रायपुर, 26 अप्रैल 2025। CBI ARRESTS ENGINEER केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के मुख्य अभियंता (आईआरएसई: 2000 बैच) समेत चार लोगों को 32 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में अधिकारी का एक पारिवारिक सदस्य, एक निजी कंपनी के प्रबंध निदेशक और कंपनी का एक कर्मचारी शामिल हैं। यह कार्रवाई रेलवे ठेकेदारों और अधिकारियों के बीच चल रहे भ्रष्टाचार के नेटवर्क को उजागर करने के बाद की गई है।

CBI ARRESTS ENGINEER सूत्रों के मुताबिक, मुख्य अभियंता पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी कंपनी को रेलवे के ठेके और कार्य आदेशों में अनुचित लाभ पहुंचाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। उनके निर्देश पर रिश्वत की राशि उनके पारिवारिक सदस्य ने रांची में कंपनी के प्रतिनिधि से प्राप्त की।

CBI ARRESTS ENGINEER जांच में सामने आया है कि निजी कंपनी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए छोटे-बड़े पुल, रेलवे ओवर ब्रिज (ROB), रेलवे अंडर ब्रिज (RUB) और ट्रैक लाइनिंग जैसे विभिन्न निर्माण कार्य कर रही थी। कंपनी के प्रबंध निदेशक ने अपने बेटे को बताया था कि मुख्य अभियंता के साथ मुलाकात के बाद 32 लाख रुपये की रिश्वत तय हुई थी, ताकि कंपनी के लंबित मामलों को अनुकूल रूप से निपटाया जा सके।

CBI ने 25 अप्रैल 2025 को जाल बिछाकर मुख्य अभियंता को पकड़ा, जब उनके पारिवारिक सदस्य ने निजी कंपनी के प्रतिनिधि से रांची में 32 लाख रुपये की रिश्वत स्वीकार की। यह पूरी राशि मौके पर ही बरामद कर ली गई।

CBI ARRESTS ENGINEER फिलहाल बिलासपुर और रांची सहित कई स्थानों पर तलाशी अभियान जारी है। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और नकदी भी बरामद हुई है। मामले में जांच अभी चल रही है और आगे और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Kolkata Fire Update: 15 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, अब- तक 7 की मौत और 20 लापता 

Kolkata Fire Update: कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में...

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE ने पाकिस्तान एयरपोर्ट डील तोड़ी

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE breaks Pakistan airport deal इस्लामाबाद/नई...