Trending Nowदेश दुनिया

CANNES FILM FESTIVAL : कांन्स में छत्तीसगढ़ी फिल्म का होगा प्रदर्शन, ‘रेड कार्पेट’ पर चलेंगे आईएमबी मंत्री अनुराग ठाकुर

Chhattisgarhi film to be screened at Cannes, IMB Minister Anurag Thakur to walk ‘red carpet’

नई दिल्ली। भारत सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कान्स फिल्म समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांस पहुंच गए मंगलवार शाम फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने अनुराग ठाकुर की अगवानी की। बता दें कि कान्स फिल्म बाजार में भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ घोषित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक अनुराग ठाकुर शाम को ‘रेड कार्पेट’ पर चलेंगे और बुधवार को मैजेस्टिक बीच पर मार्चे डू फिल्म के ‘ओपनिंग नाइट’ समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमेरिका के मोशन फिक्चर्स एसोशिएशन (एमपीएए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष चार्ल्स एच रिवकिन समेत एमपीएए के अफ्रीका, पश्चिम एशिया और यूरोप क्षेत्र के अध्यक्ष स्टैन मैक्वाय से भी मिलेंगे।

रेड कार्पेट पर चलने वाला भारत सबसे बड़ा दल –

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक ये कान्स फिल्म समारोह में रेड कार्पेट पर चलने वाला भारत का सबसे बड़ा दल होगा। बुधवार को मंत्री अनुराग ठाकुर भारतीय दीर्घा का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा कान्स फिल्म महोत्सव में ‘वर्ल्ड प्रीमियर’ में आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेटरी’ को प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है, जिसे 19 मई को प्रदर्शित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ी फिल्म का भी होगा प्रदर्शन –

मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस समारोह में जे जाई धोतिया की असमी फिल्म ‘बाघजान’, शैलेंद्र साहू की छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘बैलाडीला’, हिन्दी फिल्म ‘एक जगह अपनी’, हर्षद नलवाडे की फिल्म ‘फॉलोवर’ और जय शंकर की कन्नड़ फिल्म ‘शिवम्मा’ का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में ये होंगे शामिल –

केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में एआर रहमान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी और लोक गायक मामे खान सहित मनोरंजन जगत की शीर्ष हस्तियां हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रारंभिक फिल्म के रूप में माइकल हेजानविसियस की फिल्म ‘कूपेज’ का प्रदर्शन किया जाएगा।

Share This: