chhattisagrhTrending Now

बिलासपुर के इमलीपारा में गरजा बुलडोजर : 83 दुकानों को हटाया, जानें क्यों हुआ ये एक्शन

बिलासपुर। जिले में फोरलेन रोड में बाधा बन रही इमलीपारा की 86 में से 83 दुकानों पर बुधवार को बुलडोजर चला दिया गया है। बैंक समेत 3 दुकानों पर गुरुवार को कार्रवाई की जाएगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद निगम प्रशासन पिछले चार दिनों से व्यापारियों को वैकल्पिक स्थान पर शिफ्ट करने के लिए सहमति बनाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सहमति नहीं बनी थी।

बिलासपुर के इमलीपारा में गरजा बुलडोजर : 83 दुकानों को हटाया, जानें क्यों हुआ ये एक्शन

दरअसल, शुक्रवार हाईकोर्ट का आदेश मिलते ही निगम दुकानदारों को दुकाने हटाने के लिए वाहन और कर्मचारी मुहैया कराने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी विरोध पर अड़े रहे। पुराना बस स्टैंड इमलीपारा व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने निगम के अफसरों पर कोर्ट के आदेशों की अवमानना करने का आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में उनके आवेदन के बाद व्यवस्थापन किया जाना था, लेकिन अफसरों ने शुक्रवार की रात से दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि कोर्ट की अवमानना के मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, पर कोर्ट की छुटि्टयां होने के कारण इसका फायदा उठाकर प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: