रायपुर : राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को अंतिम रूप देने में जुट गई है। वित्त विभाग की सचिव स्तर पर चर्चा होने के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे 10 से 12 जनवरी तक विभागीय मंत्रियों से संभावित बजट पर चर्चाकर उनसे उनकी मंशा और राय जानेंगे। मुख्यमंत्री पहले दिन 5 पांच मंत्रियों के साथ बजट मद पर चर्चा करेंगे।
वित्त विभाग के अधिकारियों ने संकेत दिए है कि पिछली बार की तुलना में इस बार के बजट आकार में 5 फीसदी से अधिक की वृद्धि होगी। वहीं जानकारों का कहना है कि विधानसभा चुनाव होने में दो साल बचे हैं। ऐसे में इस बार के बजट में सरकार आम जनता के लिए सौगातों का पिटारा खोल सकती है।
तीन दिन करेंगे चर्चा
10 जनवरी को- मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उमेश पटेल, अनिला भेडिय़ा एवं गुरु रुद्रकुमार ।11 जनवरी को- मंत्री कवासी लखमा, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, डॉ. शिवकुुमार डहरिया व मोहम्मद अकबर।
जेण्डर, कृषि, चाइल्ड बजट पर रहेगा फोकस
वित्त विभाग ने बजट के लिए खाका तैयार कर लिया है। मुख्य बजट को जेण्डर, कृषि, चाइल्ड, युवा बजट में भी बांटा गया है। इसके लिए विभागों ने अलग-अलग जानकारी मंगाई गई है। इसमें अलग-अलग वर्गों के लाभांवित हितग्राही और योजनाओं की जानकारी मांगी गई है।
