Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : पाकिस्तान सरकार ने इमरान खान की पार्टी PTI पर बैन लगाने का लिया फैसला

BREAKING: Pakistan government decided to ban Imran Khan’s party PTI

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगने जा रहा है. शहबाज शरीफ की अगुवाई में पाकिस्तान सरकार ने जेल में बंद इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पर बैन लगाने का फैसला किया है. खुद सूचना मंत्री ने इसकी जानकारी दी.

सूचना मंत्री अत्ता तरार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार इमरान खान की पीटीआई पार्टी पर बैन लगाने जा रही है. पाकिस्तान सरकार ने पीटीआई पर बैन लगाने का फैसला किया है. इस संदर्भ में अब मामले को सुप्रीम कोर्ट के पास रेफर किया जाएगा.

सूचना मंत्री ने कहा कि अगर देश को सही दिशा में आगे बढ़ना है तो पीटीआई के अस्तित्व को खत्म करना जरूरी है. नौ मई के दंगे, विदेशी फंडिंग और साइफर केस को ध्यान में रखते हुए हमारा मानना है कि ऐसे विश्वसनीय सबूत हैं जिनके दम पर पीटीआई को प्रतिबंधित किया जा सके.

उन्होंने कहा कि पीटीआई की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की वजह से उस पर बैन लगाने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान ने अपनी राजनीतिक इच्छाओं के लिए देश के राजनयिक संबंधों को खराब करने की कोशिश की. उनके खिलाफ विदेशी फंडिंग का केस स्थापित हो चुका है, उन पर नौ मई के दंगों का केस सिद्ध हो चुका है. ऐसे भी और कई केस हैं, जिनके वह दोषी हैं. इन सभी सबूतों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

 

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: