chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS : तहसील कार्यालय परिसर में किसान के आत्महत्या की कोशिश मामले में बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर तहसीलदार का किया तबादला…

BREAKING NEWS : बलौदाबाजार. सुहेला तहसील कार्यालय परिसर में किसान के आत्महत्या की कोशिश मामले में कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया है. बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने तहसीलदार पेखन टोण्ड्रे को तत्काल ट्रांसफर कर लवन तहसील भेज दिया. वहीं लवन तहसील के किशोर कुमार वर्मा को सुहेला तहसील कार्यालय में पदस्थ किया है. इसके साथ ही किसान के जमीन कब्जे के मामले में जांच के निर्देश भी जारी किए हैं.

BREAKING NEWS : बता दें, बीते दिन सुहेला तहसील कार्यालय के परिसर में किसान ने न्याय नहीं मिलने से परेशान होकर जहर खाकर आत्म हत्या करने की कोशिश की थी. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज आज भी जारी है. इस घटना से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए, जिसके बाद आज कलेक्टर ने तहसीलदार बदल दिया है.

BREAKING NEWS : जानकारी के अनुसार, किसान का नाम हीरालाल साहू, निवासी बुढ़गहन गांव है. वह लंबे समय से अपनी जमीन पर कब्जे से जुड़े विवाद को लेकर परेशान था. यह प्रकरण सुहेला तहसील में चल रहा था. कई चक्कर लगाने के बाद आज भी जब उसे अगली पेशी तारीख दी गई. अंतत: प्रशासन से मदद न मिलने के चलते परेशान किसान ने कार्यालय से बाहर निकलते ही जहर खा लिया था.

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: