Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : जैकलिन फर्नांडीस पहुंची EOW के दफ्तर, अधिकारियों ने शुरू की पूछताछ

BREAKING NEWS: Jacqueline Fernandez reached EOW’s office, officials started questioning

नई दिल्ली। अभी तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस EOW के दफ्तर में पहुंच चुकी है, जहां पर अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

बता दें कि 200 करोड़ के ठगी में आरोपी सुकेश से रिश्तो को लेकर जैकलिन से पूछताछ की जाएगी क्या वह उनके बारे में जानती थी। आरोपी से उनके क्या रिश्ते थे। जैकलिन ने आरोपी से क्या क्या गिफ्ट लिए हैं यह तमाम जानकारी ली जाएगी।

ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने पूछताछ के लिए लंबी लिस्ट बनाई है। सूत्रों के अनुसार यह पूछताछ काफी लंबी देर तक चलने वाली है।

Share This: