chhattisagrhTrending Now

BREAKING NEWS :सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जग्गी हत्याकांड मामले में फिरोज सिद्दीकी को मिली जमानत

Hathras Stampede News
Hathras Stampede News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जग्गी हत्याकांड मामले में हाई कोर्ट से दोषी ठहराए गए फिरोज सिद्दीकी को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने जग्गी हत्याकांड में फिरोज सिद्दीकी की भूमिका को सही तरीके से अभियोजन पक्ष द्वारा परिभाषित नहीं करने के ग्राउंड पर जमानत दी है। बता दें कि फिरोज सिद्दीकी को 25- 25 रुपए के दो बॉन्ड तथा जमानतदार प्रस्तुत करना होगा। वहीं बता दें कि आज जग्गी हत्याकांड मामले में 3 आरोपियों ने रायपुर न्यायालय के समक्ष सरेंडर किया है। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों अभियुक्त भिंड से अपने अधिवक्ता और परिजनों के साथ सरेंडर करने पहुंचे।

आज भी तीन आरोपियों ने किया सरेंडर

राम अवतार जग्गी के हत्याकांड में शामिल अभियुक्त राजू भदोरिया , धर्मेंद्र उर्फ लल्लन, एक अन्य आज रायपुर न्यायालय के समक्ष सरेंडर किया। ये तीनों मप्र के भिंड से परिजनों, वकीलों के साथ पहुंचे। वहीं पिछले दिनों याह्या ढेबर,चिमन सिंह, सूर्यकांत तिवारी, तीन पूर्व पुलिसअफसरों ने सरेंडर किया था। कुल 27 मे से 10 सरेंडर कर चुके हैं। सरेंडर करने वाले कुछ अभियुक्त जेल से बाहर निकलने की तैयारी कर रहे हैं । वे स्वास्थ्यगत कारणों से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने की जुगत में है।

2003 हुआ था जग्गी हत्याकांड

रामवतार जग्गी हत्याकांड 2003 में अजीत जोगी के शासनकाल में हुआ था। अमित जोगी के उनके कट्टर समर्थक स्वामी भक्ति में रामवतार जग्गी हत्याकांड के स्वरूप में आया था। जिसका एफआईआर स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल के दबाव में मौदहापारा थाने में दर्ज हुआ था, जिसमें 32 आरोपियों के नाम हत्याकांड में सामने आए थे। सभी आरोपियों को 7 -8 साल के उपरांत हाई कोर्ट से ज़मानत अपील के द्वारा मिली थी जो विगत सप्ताह हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट के फ़ैसले को बरकरार रखते हुए सभी आरोपियों की जमानत रद्द कर दी और सभी आरोपियों को एक हफ्ते का समय सजा हेतु सरेंडर करने का दिया था। जिसमें महापौर के सगे बड़े भाई याहया ढेबर सहित 22 आरोपियों को अपनी सजा पूरी करने के लिए वापस जेल जाना था। लेकिन कोर्ट में दो आरोपी अभय गोयल और आरसी त्रिवेदी द्वारा सरेंडर का समय बढ़ाने का आवेदन दिया था।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: