BREAKING NEWS : सीएम बघेल की बड़ी घोषणा, RDA कॉलोनी में सरकार देगी 15% छूट, तो जमकर गुदगुदाया भी

Date:

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में आज नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। उन्होंने पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारों ने समाज को सहनशील बनाया है। उन्होंने कहा कि जीवन में दु:ख और सुख दोनों आती हैं, लेकिन दुखद घटनाएं ज्यादा होती हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बातों को लेकर पत्रकारों से चर्चा की, तो जमकर गुदगुदाया भी। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर विकास प्राधिकरण की कालोनी में पत्रकार साथियों को आवास में राज्य सरकार द्वारा 15% की छूट की घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रेस क्लब से जुड़े सभी पत्रकारों को अपना आवास मिल जाए, इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।

इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह के दौरान “अग्रदूत” समाचार-पत्र में प्रकाशित होने वाले नियमित व्यंग्य स्तम्भ ‘झंगलू-मंगलू के गोठ’ के संकलन और किताब के रूप में प्रकाशन के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की।

प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ महापौर एजाज ढ़ेबर, छग गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छग ओलंपिक संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के अलावा छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम. नागरकर, प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू अम्बेडारे, हरिभूमि के प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी, सुशील आनन्द शुक्ला, आर. पी. सिंह एवँ पत्रकारगण उपस्थित थे । इसके अलावा जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त दीपांशु काबरा, संचालक सौमिल रंजन चौबे भी कार्यक्रम स्थल में मौजूद हैं ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP का मिशन बंगाल : कल सिंगुर में हुंकार भरेंगे PM मोदी, मिलेंगी830 करोड़ की परियोजनाएं

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे के दूसरे...

BJP MEETING : नितिन नबीन से मिले नरेश गुप्ता

BJP MEETING : Naresh Gupta met Navin नई दिल्ली। दिल्ली...