Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी ..

BREAKING: Manish Sisodia’s judicial custody extended for 14 days ..

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। वहीं इससे पहले 17 मार्च को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ED मामले में मनीष सिसोदिया की रिमांड की अवधि बढ़ाई थी। दिल्ली की आबकारी नीति मामले सिसोदिया को अदालत ने 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया था। ED की रिमांड की अवधि 22 मार्च को पूरी हो रही है।

ईडी ने नौ मार्च को सिसोदिया को किया था गिरफ्तार –

बता दें कि ईडी ने नौ मार्च को सिसोदिया को तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था। यहां वे दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से बंद हैं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है जिसने सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 अब रद्द की जा चुकी है।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: