Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : पीएम मोदी की हत्या की बात कहने वाला कांग्रेसी नेता गिरफ्तार !

BREAKING: Congress leader arrested for talking about killing PM Modi!

कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया गिरफ्तार हो गए हैं. राजा पटेरिया ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी. कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को मध्यप्रदेश के दमोह के हट्टा से सुबह करीब 5.30 बजे गिरफ्तार किया गया. राजा पटेरिया का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वे कथित तौर पर ‘पीएम मोदी की हत्या’ की बात कहते नजर आ रहे थे. हालांकि बाद में पटेरिया ने अपने बयान से पलट गए थे. उन्होंने कहा था कि उनका मतलब था कि अगले चुनाव में मोदी को हराओ. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि ये फ्लो में हो गया.

राजा पटेरिया का कथित तौर पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे कुछ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. वे कहते नजर आ रहे हैं, मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो. हालांकि, बाद में वे कहते हैं कि हत्या मतलब हार.

हत्या का तात्पर्य हराने से था- राजा पटेरिया

राजा पटेरिया ने वीडियो वायरल होने के बाद आजतक से बातचीत में कहा कि उनका मतलब अगले चुनाव में बीजेपी को हराने से था. उन्होंने कहा, यह फ्लो में हुआ. लेकिन जिस व्यक्ति ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया, उसने बस यही हिस्सा उठाया. राजा ने कहा कि ये वीडियो एडिट किया गया है. मेरा वो मतलब नहीं था. मेरे बयान को तोड़कर पेश किया गया.

ये महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं- नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर के निर्देश दिए थे. इसके बाद एमपी पुलिस ने राजा पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था, मैंने पटेरिया जी के बयानों को मैंने सुना, उससे स्पष्ट होता है कि यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है. उन्होंने कहा कि इटली की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी की है. राहुल गांधी की यात्रा में स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार, सुशांत चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने एसपी को इस मामले में तत्काल FIR के निर्देश दिए हैं.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: