Trending Nowदेश दुनिया

तवांग में हिंसक झड़प पर रक्षामंत्री ने की तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक, संसद में देंगे बयान

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में 9 दिसंबर को भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प में भारत के लगभग 30 सैनिकों को चोटें आईं हैं। इस हिंसक झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर 12 बजे संसद में बयान देंगे। उन्होंने मंगलवार सुबह आर्मी चीफ मनोज पांडे के साथ इमरजेंसी बैठक की। बैठक में तवांग हिंसक झड़प पर चर्चा की गई।

रक्षा मंत्री की बैठक में थलसेना अध्यक्ष मनोज पांड के साथ-साथ नेवी चीफ और इंडियन एयरफोर्स के चीफ भी मौजूद रहे। वहीं इस महत्वपूर्ण बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और CDS मुकुंद नरवणे ने भी हिस्सा लिया। बैठक में सीमा पर भारत और चीन की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई।

इससे पहले, कांग्रेस ने तवांग की घटना पर सरकार से सदन में चर्चा करवाने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश की सुरक्षा पर एकजुट हैं लेकिन सरकार को ईमानदार होना चाहिए। संसद में चर्चा कराकर देश को मोदी सरकार भरोसे में ले। कांग्रेस ने कहा कि सरकार ढुलमुल रवैया छोड़कर सख्त लहजे में चीन को समझाए कि उसकी ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गौरतलब है कि भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास एक स्थान पर 9 दिसंबर को झड़प हुईश जिसमें दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए। भारतीय सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: